बोकारो: चास जेल (Chas Jail) में दुष्कर्म (Rape) के आरोप में पिछले एक साल से बंद आरोपित महादेव रजवार ने गुरुवार को आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किया।
उसको पुलिस ने बोकारो सदर अस्पताल (Bokaro Sadar Hospital) लाया , जहां कैदी को गंभीर चोट लगी है और मुंह के साथ-साथ गर्दन में भी चोट है।
आरोपित ने कहा कि गांव में झगड़ा हुआ था, जिसके कारण दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया, ऐसे में एक साल से चास जेल में बंद है, जिसके कारण जेल के छत से कूदकर जान देने की कोशिश की।