रामगढ़: Ramgarh City (रामगढ़ शहर) में एक किशोरी को नशा खिलाकर दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में शुक्रवार को पीड़ित ने महिला थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपित (Accuse) को गिरफ्तार कर (Arrest) जेल भेज दिया है।
युवती को बेहोश कर किया दुष्कर्म
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरुआ ने बताया कि 30 सितंबर, 2020 को गोलपार निवासी 19 वर्षीय युवती के साथ उसके मोहल्ले के ही 40 वर्षीय नवाब बरकुतला अरफी ने दुष्कर्म किया (Male Faction) था। उस वक्त वह 15 वर्ष की थी।
जन्मदिन के (Birthday) बहाने शाम में पीड़ित को उसने घर बुलाया था और फिर पेप्सी में (Pepsi) नशीला पदार्थ मिलाकर (Intoxicating) पिला दिया था। जब वह बेहोश हो गई थी तो उसके साथ उसने दुष्कर्म किया।
कई लोगों को दिखायारेप की अश्लील Video
इस दौरान उसने उस युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल कर (Video Viral) ने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relastion) बनाता रहा।
पीड़ित ने यह भी बताया है कि वह पारिवारिक और सामाजिक डर से बचने के लिए थाने तक नहीं पहुंची।
इसके बाद आरोपित नवाब बरकुतला अर्फी ने उसकी अश्लील Video कई अन्य लोगों को भी दिखाई है। इस मामले में पुलिस ने हैं कांड संख्या 22/2022 दर्ज किया है।