Crime Case in Gumla : गुमला थाना की आंजन पंचायत में एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्मकरने का मामला सामने आया है। बता दें कि दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार लड़की अपने गांव में ही Saraswathi Puja देखने जा रही थी, तभी रास्ते में दो युवक उसे उठा कर ले गये और अर्द्धनिर्मित घर में Rape किया। लड़की ने भागने का प्रयास किया था, जिससे वह गिर कर घायल भी हो गयी। गुरुवार को पीड़िता ने Gumla थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही आलोक उरांव व रोहित उरांव को अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।