Patna woman Raped: रविवार की शाम 5 बजे गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में बिहार के पटना जिले की एक महिला के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया था।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोमवार को आरोपी को फौरन Arrest कर जेल भेज दिया। महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया।
घटना की पूरी जानकारी देते हुए पीड़िता का कहना है कि मैं Patna जिले के पंडारक थाना क्षेत्र की रहने वाली हूं। मैं अपने पति के साथ Gujrat के सूरत की एक फैक्टरी में काम करती थी।
इसी दौरान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बेल पहाड़ी गांव निवासी जहरुदीन अंसारी जो साथ मे फैक्टरी में काम करता था, से संपर्क हुआ। संपर्क के दौरान जहरुदीन ने 45 हजार नकद के अलावा एक मोबाइल लेकर अपने घर आ गया था।
1 मार्च को मैं अपने 6 माह के बच्चे के साथ पैसे और मोबाइल लेने के लिए ट्रेन पकड़कर बंशीधर नगर स्टेशन 3 मार्च को पहुंची।
जान से मारने की धमकी भी दी
बंशीधर नगर पहुंच कर जहरुदीन को कॉल करने पर उसने ऑटो लेकर स्टेशन पहुंच कर भवनाथपुर जाकर पैसे देने की बात कही। इसके बाद मैं उसके साथ ऑटो से भवनाथपुर जाने लगी।
इसी दौरान जहरुदीन ने रास्ते स्थित जंगल में ले जाकर मेरे साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। धमकी दिया कि घटना को लेकर किसी को जानकारी दी तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत खाने में की। फिर पुलिस ने कार्रवाई की।