महिला के दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Deoghar Rape: देवघर जिले में महिला के दुष्कर्म (Rape) का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी साइबर DSP राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरीघाघर गांव निवासी रमेश मंडल है। साइबर थाना की टीम ने उसके पास से कांड में प्रयुक्त मोबाइल सहित सीम कार्ड बरामद किए हैं।

घर से फरार चल रहा था आरोपी

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, एसपी राकेश रंजन ने रमेश मंडल की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया।

साइबर (Cyber) थाना की टीम ने तकनीकी अनुसंधान में मोबाइल लोकेशन व अन्य साक्ष्यों के आधार पर सोमवार दोपहर कुंडा के हथगढ़ स्थित निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने महिला का दुष्कर्म (Rape) कर वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी रमेश मंडल को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि पुलिस ने आरोपी के घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वह घर से फरार चल रहा था और देवघर में छिपकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था।

Share This Article