चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के सुनील पासवान की पत्नी ने शुक्रवार की देर शाम दुष्कर्म (Rape) के घटना से संबंधित एक आवेदन थाने में दिया है। आवेदन में महिला ने बताया है कि वह होली के त्योहार (Holi Festival) के दिन घर में अकेली थी।
इसी दौरान गांव के ही जट्टू यादव का पुत्र तिलक यादव (Tilak Yadav) घर में घुस गया और उसे कमरे में बंद कर उसके ही साड़ी से मुंह बांध दिया।
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बिना देवी वहां पहुंच गई
जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म (Rape) किया।
पीड़िता के बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसकी सास सरस्वती देवी एवं बड़ी गोतनी बिना देवी (Bina Devi) वहां पहुंच गई। आरोपी तिलक यादव को पकड़ने को कोशिश की । लेकिन आरोपी तिलक यादव दोनों महिला को धक्का मारते हुए फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पति को फोन पर दिया।
पति के घर पहुंचने के बाद पीड़िता पति के साथ थाना आकर मामले से संबंधित आवेदन दी। शनिवार को पीड़िता को मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए चतरा ले जाया गया है।