रश्मि अगडेकर ने वीडियो के जरिए बयां किया नगमा का किरदार

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: अभिनेत्री रश्मि अगडेकर ने हाल ही में अपना फोटो शूट करवाया था और उसी दौरान ये शार्ट फिल्म फिल्माया गई थी।

इस फिल्म में रश्मि, नगमा के किरदार में नजर आ रही हैं, इस वीडियो में रश्मि एक खूबसूरत एम्ब्रॉइडेड बैंगनी कुर्ती जिसके साथ वे मैचिंग दुपट्टा और चमचमाती फ्लोरल ज्वेलरी पहनी नजर आ रही हैं।

वीडियो में रश्मि नगमा नामक एक महिला की कहानी बता रही हैं, जोकि दिल्ली-लाहौर के भूले हुए पकवान, तहजीब, संस्कृति और दो अलग अलग जगहों का एक जैसा संबंध इस वीडियो के जरिये दर्शा रही हैं।

दिल को छू लेने वाला संवाद लाहौर की ईद मुझे संवरती है, दिल्ली की लोहड़ी पर झूमता है लाहौर में दो जगहों की कहानी को दर्शाया गया है और वे एक-दूसरे की परंपराओं को कैसे साझा करते हैं इस शार्ट फिल्म के जरिये अवन्ति देवदिकार ने दिखाया है, सनिका देवदिकार का कांसेप्ट है, और जय की आवाज ने इस कहानी को पूरी तरह परिपूर्ण कर दिया।

रश्मि अगडेकर ने अपने अभिनय के दम पर अपनी जगह बनाई है। रश्मि अगडेकर ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज देव डीडी से अपना वेब डेब्यू किया था और फिल्म अंधाधुन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा।

- Advertisement -
sikkim-ad

रश्मि ने कई सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है रसभरी, इममेचुअर, के अल्हवा उनकी हालही में रिलीज हुई देव डीडी सीजन 2 में लेस्बियन के किरदार से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है, इसके अलावा उन्होंने कई किरदार को परदे पर बखूबी उतारा है और समीक्षकों द्वारा पसंद भी किया गया है।

Share This Article