रश्मि रॉकेट : एथलीट ड्रेस में पटरियों पर दौड़ीं तापसी पन्नू

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग और तैयारी के हर पल को जी रही हैं।

अभिनेत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर शूट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एथलीट ड्रेस में पटरियों पर दौड़ती नजर आ रही हैं।

तापसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, फिनीस मार्क के आधे रस्ते पर।

पैर चलाने से लेकर पैर हिलाने तक .. म्यूजिक रोल करें और .. हालो गरबो करवा। हैशटैग रश्मि रॉकेट।

इससे पहले बुधवार की रात को तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, रांची का शेड्यूल यहीं पूरा होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आखिरकार मैंने अपनी रेस खत्म कर ली है।

ऐसा कोई भी दिन नहीं गया होगा, जिस दिन मैंने असली जीवन के खिलाड़ियों को अपनी सलामी नहीं दी होगी, जो अपनी जिंदगी में सालों से यह अभ्यास करते आ रहे हैं।

मुझे तो खुशी है कि मुझे वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं करना पड़ा है। हैशटैगरश्मिरॉकेट।

Share This Article