सिविल कोर्ट के ADG पर लगे आरोपों और शिकायत पर राष्ट्रपति भवन ने लिया संज्ञान…

News Update
1 Min Read

Ranchi Civil Court News : रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के ADJ सात व स्पेशल जज विशाल श्रीवास्तव पर लगे आरोपों और शिकायत पर राष्ट्रपति भवन ने संज्ञान लिया है।

अवर सचिव गौतम कुमार (Gautam Kumar) ने भारत सरकार के न्याय विभाग के संयुक्त सचिव को स्वतः स्पष्ट याचिका को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।

6 महीने की सजा देने का मामला

गौरतलब है कि विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) के खिलाफ शिकायत में यह कहा गया है कि उन्होंने बड़कागांव के एक केस में सूचक द्वारा मात्र दो लोगों के खिलाफ लिखित केस करने की बात गवाही में स्वीकार करने के बाद अन्य लोगों को छह महीने की सजा दी। उन पर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के विपरीत ट्रायल चलाने का भी आरोप लगाया गया है।

Share This Article