पाकुड़: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को रथ यात्रा निकाली गई।
स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर से भगतपाड़ा शिव मंदिर तक आयोजित रथ यात्रा का नेतृत्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिला संयोजक अरविंद घोष ने किया।
मौके पर संघ विचार परिवार के सभी संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।
यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व श्री घोष ने कहा कि संपूर्ण हिन्दू समाज के लिए गर्व व गौरव की बात है कि हमलोग मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं।
साथ ही कहा कि हम हिन्दुओं की सात पुण्य व मोक्ष भूमि में से एक अयोध्या में हमारे आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण को ले चले लंबे और सतत संघर्ष का ही परिणाम है।
इसके लिए लाखों राम भक्तों ने बलिदान दिया है।मौके पर उन्होंने लोगों से मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।
रथ यात्रा के दौरान लोगों ने कूपन व रसीद के एवज समर्पण निधि संग्रह कर रहे कार्यकर्ताओं को पूरे भक्ति भाव से दान दिया।साथ ही जगह जगह लोगों ने रथ पर फूल भी बरसाया।
रथ यात्रा में संघ के जिला कार्यवाह मृत्युंजय घोष,भाजपा के पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्ष बलराम दूबे, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल सदल बल मौजूद रहे।