रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) ने गुरुवार को रांची के रातू CO (अंचल अधिकारी) प्रदीप कुमार (CO Pradeep Kumar) और उनके कर्मचारी सुनील कुमार को ACB की टीम ने रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
रातू CO प्रदीप कुमार (CO Pradeep Kumar) एक व्यक्ति से जमीन के मामले में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित घर में छापेमारी भी की गई है।