रांची में प्रेम प्रसंग में पार्क के सामने जहर खाकर नाबालिग ने दी जान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : रातू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने प्रेम प्रसंग में फन कैसल पार्क के सामने जहर खाकर जान दे दी।

बताया जाता है कि वो बिजुलिया की रहने वाली है, सोमवार की दोपहर पार्क के सामने सड़क पर नाबालिग की दो युवकों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही थी।

कुछ देर बाद वह सड़क के किनारे गई और जहर निकालकर खा लिया। जहर खाने के कुछ देर बार वह सड़क पर बेहोश होकर गिर गई, इसके बाद दोनों युवक भाग निकले।

घटना के बाद स्थानीय लोग उसे सीएचसी रातू ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, दोनों युवकों की तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article