शादी का झांसा देकर 4 सालों तक बनाया यौन संबंध, 3 बार कराया गर्भपात, अब शादी से इंकार

Central Desk
1 Min Read

Ratu Sexual Exploitation : रातू प्रखंड के तिलता गांव (Tilta Village) में एक किराए के मकान में रहने वाली युवती ने काशीटोला ठाकुरगांव (Kashitola Thakurgaon) निवासी सुनील महतो पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

मामले में युवती ने आवेदन दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले के संबंध में युवती ने बताया कि वह हर्रा चोरेया चान्हो थाना में किराए के घर पर रहती थी। चार वर्षों से लगातार सुनील महतो शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) करता रहा।

इस दौरान तीन बार गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात (Abortion) भी कराया। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया, तो उसने संपर्क बंद कर दिया। और फिर जब शनिवार को युवती युवक के घर गई तो वहां मारपीट और गाली-गलौज कर उसे भगा दिया।

Share This Article