Raveena Tandon on her Past Relationship : रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने आगामी फिल्म ‘वेलकम 3’ (‘Welcome 3’) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म के ज़रिय सालों बाद रवीना और अक्षय कुमार ने एक साथ बड़े पर्दे पर कम-बैक किया है।
रवीना और अक्षय का रिलेशनशिप
एक जमाना था जब B-Town की गलियारों में दोनों के अफेयर के खूब चर्चे थे। लेकिन अचानक अक्षय और रवीना के ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था।
हालांकि, अब दोनों के बीच सब ठीक है। एक तरफ जहां अक्षय अपने परिवार के साथ Happy Life जी रहे हैं, तो वहीं रवीना भी अपने पति और बच्चों संग बेहद खुश हैं।
ये तो सभी जानते हैं कि रवीना टंडन एक खुली किताब की तरह हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर हमेशा से खुलकर बात की है।
वहीं रवीना अपने बच्चों संग भी काफी ओपन हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने पुराने Relationship को लेकर बच्चों से कुछ भी नहीं छुपाया है।
रवीना टंडन ने बच्चों को बताई पास्ट रिलेशनशिप की बातें
हाल ही में एक्ट्रेस ने लहरें रेट्रो (Waves Retro) के साथ बातचीत के दौरान कई सारी बातों का खुलासा किया है। रवीना ने कहा कि ‘मेरे बच्चों को मेरे पास्ट रिलेशनशिप (Past Relationship) के बारे में सब पता है। मैंने उनसे कुछ भी नहीं छुपाया है।
आज नहीं तो कल उन्हें ये पता चलना ही था। उस जमाने में जिस तरह की हमारी मीडिया हुआ करती थी, हो सकता था कि वह इससे भी बदतर कुछ पढ़ते।’
अक्षय कुमार और रवीना करने वाले थे शादी
वहीं एक्ट्रेस की Love Life की बात करें तो रवीना और अक्षय ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। दोनों की सगाई भी हो चुकी है लेकिन फिर बाद में दोनों अलग हो गए।
जब अक्षय की जिंदगी में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की एंट्री हुई और खिलाड़ी कुमार ने रवीना से रिश्ता खत्म कर दिया। वहीं अक्षय से मिले धोखे के बाद रवीना बुरी तरह से टूट चुकी थीं।
मीडिया को लेकर कही ये बात
Actress आगे कहती हैं कि ‘पहले और अब की मीडिया में बहुत अंतर आ चुका है। पहले येलो जर्नलिज्म बहुत हुआ करता था। उस जमाने में बिना किसी सबूत के मीडिया कुछ भी लिख देती थी। जो सेलेब्स एडिटर्स (Celebs Editors) की चापलूसी करते थे, मीडिया उनके बारे में अच्छा लिखा करती थी।
लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सोशल मीडिया की वजह से सारी सच्चाई दुनिया के सामने हैं। 90 दशक की मैगजीन्स (Magazines) में मेरे बारे में काफी कुछ गलत लिखा जा चुका है। मैंने कई बार इसपर सवाल भी उठाया है।’