गुमला: घाघरा थाना (Ghaghra Police Station) क्षेत्र के पलमा में 26 अप्रैल की रात हत्या (Murder) के मामले में पुलिस (Police) ने अनुसंधान के बाद गांव के ही पड़ोस में रहने वाली शांति कुमारी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
इस बाबत शनिवार को SDPO मनीष चंद्र लाल ने घाघरा थाना में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) आयोजित कर बताया कि करीब 7- 8 वर्षों से मृतक रवि गोप का प्रेम प्रसंग उसके घर के बगल के ही एक लड़की शांति कुमारी के साथ चल रहा था।
रवि एवं शांति के बीच में शादी करने को लेकर काफी बकझक हुई
रवि की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी थी। इस बात से शांति काफी नाराज चल रही थी।
उसने 26 अप्रैल की रात रवि को मिलने के लिए गांव से करीब सौ मीटर की दूरी पर अपने पुआल बाड़ी में बुलाया।
यहां पर रवि एवं शांति के बीच में शादी करने को लेकर काफी बकझक हुई।
इसी बीच बहस से तंग आकर रवि ने शांति का दुपट्टा ले लिया और दुपट्टे को बांध कर अपने गले में फंसा लिया।
शांति पहले से ही काफी गुस्से में थी और उसने रवि को बाउंड्री से धक्का दे दिया, जिससे दुपट्टा उसके गले में फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद शांति ने रवि के गले में फंसे अपने दुपट्टे को निकाल कर जला दिया गया।
पुलिस ने शांति के घर से दुपट्टे का जला हुआ अवशेष, ब्लेड का टुकड़ा जिससे दुपट्टा काटा गया तथा मृतक एवं आरोपित का मोबाइल बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता में थाना प्रभारी अमित चौधरी, एसआई अभिषेक कुमार, टेकलाल महतो, जयश्री मिंज उपस्थित थे।