साउथ अफ्रीका T20 लीग के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल हुए रवि शास्त्री, 10 जनवरी से…

आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार शास्त्री के अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और मार्क बूचर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स, शॉन पोलाक और क्रिस मॉरिस भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा

News Aroma Media
1 Min Read

SA20 League: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री (Commentator Ravi Shastri) को 10 जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका T20 लीग (SA20) के लिए कमेंट्री पैनल (Commentary Panel) में शामिल किया गया है।

आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार शास्त्री के अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और मार्क बूचर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स, शॉन पोलाक और क्रिस मॉरिस भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

SA20 लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘हम SA20 के दूसरे सत्र के लिए मौजूद कमेंटेटरों और प्रस्तोताओं की क्षमता से रोमांचित है। लीग हमारी कहानी बयां करने के लिए माइक्रोफोन के पीछे विश्वसनीय आवाजों के महत्व को समझती है।’’

SA20 लीग का आयोजन 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच किया जाएगा तथा भारत में इसका प्रसारण जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर होगा।

म्पुमेलेलो ‘पॉमी’ मबांगवा, माइक हेज़मैन, मार्क निकोलस और मोत्शिदिसी मोहोनो भी कमेंट्री पैनल में शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article