रवि स्टील चौक हत्या कांड: पुलिस के हत्थे चढ़ा भूपल साहू का हत्यारा

पुलिस ने आरोपी की पहचान दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर की। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी झारखंड छोड़कर चेन्नई भागने की फिराक में था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर-दबोचा।

Smriti Mishra
2 Min Read

 Ravi Steel Chowk murder case: राजधानी रांची के रवि स्टील चौक में जूता दुकानदार भूपल साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पंडरा थाना क्षेत्र के सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।

हत्या की वजह और आरोपी का कबूलनामा

रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी। भूपल साहू के बेटे और पिता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

आरोपी गौरव चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसने 10-15 दिन पहले बिट्टू मिश्रा नाम के युवक के घर चोरी की थी। कुछ दिन बाद बिट्टू मिश्रा ने उसे पकड़ लिया और डराया-धमकाया। गौरव को शक था कि भूपल साहू ने ही बिट्टू को इस चोरी की जानकारी दी थी, जिसके कारण वह 27 मार्च की देर शाम भूपल साहू की दुकान पर पहुंचा।

हत्या के पीछे लूटपाट की मंशा

गौरव चौधरी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसका मकसद भूपल साहू की हत्या करना नहीं था। वह केवल उसे घायल कर पैसे लूटने की योजना बना रहा था। जब भूपल ने लूटपाट का विरोध किया, तो उसने चापड़ से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी

पुलिस ने आरोपी की पहचान दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर की। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी झारखंड छोड़कर चेन्नई भागने की फिराक में था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर-दबोचा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article