कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

News Aroma Media
2 Min Read
कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

कच्चा प्याज खाने से मुंह से प्याज की बदबू आने लगती है जो कई बार दूसरे व्यक्ति के सामने एंबेरेसमेंट का कारण भी बन जाती है। अगर आप भी इसी एंबेरेसमेंट से बचने के लिए लोगों के सामने कच्चा प्याज खाने से बचते हैं।

मुंह से कच्चे प्याज की बदबू को दूर करने के उपाय

प्याज खाने के बाद खाये ताजे फल

कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

रिसर्च के अनुसार ताजे फल और सब्जियां खाने से मुंह में मौजूद सल्फर की स्मेल काफी हद तक ठीक हो जाती है। इसके लिए आप फ्रेश सेब या कच्ची लेटस खाकर मुंह से आने वाली बदबू को काफी हद तक दूर कर सकते हैं।

पार्सले

कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

- Advertisement -
sikkim-ad

प्याज की स्मेल को तुरंत दूर करने के लिए आप पार्सले या अजमोद को खा सकते हैं। ये प्याज की स्मेल को दूर करने के साथ मुंह में फ्रेशनेस को बनाए रखनर में मददगार होता है। आप मुंह की बदबू हटाने के लिए तुलसी की पत्तियां चबाने के साथ अजवाइन भी खा सकते हैं।

पुदीने की पत्तियां

कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

पुदीने की पत्तियां मुंह से आने वाली प्याज और लहसुन दोनों की स्मेल को काफी हद तक कम कर देती हैं।

एप्पल साइडर विनेगर

कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

प्याज खाने के बाद 1 चम्मच में एप्पल साइडर विनेगर लेकर पानी में घोलकर इस पानी को पी लें। एप्पल साइडर विनेगर मुंह से आने वाली प्याज की बदबू को कम कर देता है।

हर्बल ड्रिंक

कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

खाना खाने के बाद ना सिर्फ ग्रीन टी का सेवन डायजेशन में मदद करती है बल्कि ये मुंह की बदबू को हटाने में भी मदद करता है।

चिविंग गम

कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र

प्याज की बदबू मुंह से हटाने के लिए आप चिविंग गम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग फ्लेवर वाली चिविंग गम ट्राई कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें : खाने का स्वाद बढ़ाना है हींग का काम, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

Share This Article