Business Desk : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सोमवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत दी। अब बैंक के जमाकर्ता 27 फरवरी 2025 से अधिकतम 25,000 रुपए प्रति खाताधारक तक की निकासी कर सकेंगे।
यह राहत उस समय आई है जब आरबीआई ने लगभग दो हफ्ते पहले बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें पूरी तरह से निकासी पर रोक भी शामिल थी।
आरबीआई ने निकासी पर रोक को ढील दी
रिज़र्व बैंक ने 13 फरवरी 2025 को बैंक में 122 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा होने के बाद बैंक की वित्तीय स्थिरता को लेकर चिंता जताई थी।
इसके बाद आरबीआई ने बैंक पर ऑल-इनक्लूसिव डायरेक्शंस (AID) लागू कर दिए थे, जिससे जमाकर्ता अपनी कोई भी राशि नहीं निकाल पा रहे थे। अब बैंक की नकदी स्थिति में सुधार के बाद, आरबीआई ने ग्राहकों को निकासी की सुविधा देने का निर्णय लिया।
किस कस्टमर को कितनी निकासी की अनुमति
अब, केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि बैंक के जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि के आधार पर निकासी की अनुमति दी जाएगी
- 25,000 रुपए या इससे कम जमा राशि वाले ग्राहक: वे अपनी पूरी राशि निकाल सकेंगे।
- 25,000 रुपए से अधिक जमा राशि वाले ग्राहक: वे अधिकतम 25,000 रुपए तक की निकासी कर सकेंगे।
- 50% से अधिक खाताधारक: जिनकी जमा राशि 25,000 रुपए से अधिक है, वे अपनी पूरी राशि निकाल सकेंगे, बशर्ते उनकी निकासी सीमा 25,000 रुपए तक होगी।
ATM से निकासी की सुविधा
अब, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को अपने पैसे निकालने के लिए बैंक के ATM या अन्य बैंक के ATM का भी उपयोग करने की अनुमति दी गई है। इससे ग्राहकों को पैसे निकालने में आसानी होगी, और बैंक की शाखाओं में भीड़ कम होगी।
बैंक के बोर्ड की नियुक्ति और पुनर्गठन
आरबीआई ने पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था और एक नए Administrator और Committee of Advisors (CoA) की नियुक्ति की थी।
इस समिति में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। आरबीआई ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और आगे की स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाएगा।