चेन्नई: उम्मीद के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो दर (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
साथ ही RBI ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विकास दर (GDP) 6.5 फीसदी और महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 3 दिन के विचार-विमर्श के बाद MPC के फैसले की घोषणा करते हुए गुरुवार को कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से Repo Rate को 6.5 फीसदी पर रखने का फैसला किया है।
6, 7 और 8 जून को हुई MPC की बैठक
दास ने कहा कि MPC की बैठक 6, 7 और 8 जून को हुई थी।
दास ने कहा कि आर्थिक कारकों को ध्यान में रखते हुए MPC ने वित्त वर्ष 24 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
मुद्रास्फीति की दर के बारे में 2023-24 के लिए MPC का पूवार्नुमान 5.1 प्रतिशत है, जिसमें रबी फसल की कटाई/मानसून को ध्यान में रखा गया है।
दास ने यह भी कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति, मानसून और अन्य के कारण अनिश्चितता अभी भी मौजूद है।