RBI Fine On Three Banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का उल्लंघन करने पर HFDC बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका समेत तीन को-ऑपरेटिव बैंकों पर आर्थिक जुर्माना (Co-Operative Banks Fine) लगाया है।
केंद्रीय बैंक RBI ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। हफ्ते भर में RBI का बैंकों और को-ऑपरेटिव (Cooperative) पर यह दूसरी कार्रवाई है।
बैंक पर डिपॉजिट से जुड़े नियमों का सही से पालन न करने का आरोप
HDFC बैंक और बैंक ऑफ अमेरिका पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है। ये दोनों बैंक नॉन रेजिडेंट इंडियन (Non Resident Indian) से पैसा जमा करवाने के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
RBI के मुताबिक, दोनों बैंक फेमा कानून का उचित तरीके से पालन नहीं कर रहे थे। नोटिस का उचित जवाब नहीं मिलने पर इनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
RBI की कार्यवाही के दायरे में तीन कोपरेटिव बैंक भी आए हैं। इनमें गुजरात के ध्रांगधरा पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बैंक पर डिपॉजिट से जुड़े नियमों का सही से पालन न करने का आरोप है। इसके अलावा अहमदाबाद के मंडल नागरिक सहकारी बैंक पर 1.5 लाख रुपए और बिहार के पाटलीपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (Patliputra Central Co-operative Bank) पर भी 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। केंद्रीय बैंक (Central bank) पिछले कुछ समय से लगातार बैंकों और को-ऑपरेटिव बैंकों पर सख्ती कर रहा है।
इन जुर्मानों का ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ता
RBI ने लगभग एक हफ्ते पहले नियमों का उल्लंघन कर रहे तीन बैंकों पर 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा जुर्माना लगाया था। साथ ही 5 को-ऑपरेटिव बैंकों पर भी कार्यवाही की थी।
केंद्रीय बैंक ने सिटी बैंक पर 5 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका था।
रिजर्व बैंक ने गाइडलाइन का पालन ठीक से नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया था। RBI ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन कर रहे 5 कोऑपरेटिव बैंकों (Cooperative Banks) पर भी जुर्माना लगाया था।
इनमें श्री महिला सेवा सहकारी बैंक, पोरबंदर विभागीय नागरिक सहकारी बैंक, सर्वोदय नागरिक सहकारी बैंक, खंबात नागरिक सहकारी बैंक और वेजलपुर नागरिक सहकारी बैंक (Vejalpur Citizens Cooperative Bank) शामिल हैं। इन पर 25 हजार रुपए से 2.5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया गया था। इन जुर्मानों का ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ता।