RBI Updates : पैसे की लेन देन के लिए बैंक में अकाउंट (Bank Account) होना काफी महत्तवपूर्ण है।
कई लोगों के पास तो बिसनेस आदि के सिलसिले में एक से ज्यादा Bank Account होते है। अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।
RBI ने एक से ज्यादा Bank Account (बैंक अकाउंट) रखने वालों के लिए Alert जारी कर दिया है। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की तरफ से बैंक खाते को रखने का भी नियम बनाया गया है।
उपभोक्ता जरुरत के हिसाब से खुलवा सकते हैं अकाउंट
लोग ज्यादातर Bank Account के नाम पर सेविंग अकाउंट (Savings account) ही खुलवाते है। जो की Primary account होता है। इसी के साथ इसमें ब्याज की भी सुविधा मिलती है।
मगर बैंक की तरफ से ग्राहकों को और भी कई तरह के Account open करवाने की सुविधा दी जाती है। सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट (Joint Account) खातों के कुछ प्रकार है।
करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट से कैसे है अलग
करंट अकाउंट की बात की जाए तो इसका इस्तेमाल वैसे लोग करते है जो बिजनेस करते हैं या फिर जिनके लेनदेन काफी ज्यादा होते है। वह लोग Open Current Account करवाते हैं।
इसके अलावा सैलरी अकाउंट (Salary Account) जीरो बैलेंस अकाउंट भी होता है। इसमें हर महीने सैलरी क्रेडिट होती है तो इस वजह से बैलेंस मेंनटेन करने का टेंशन नहीं होता है।
अकाउंट ओपन करवाने की कितनी है लिमिट
इसके अलावा अगर ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) की बात की जाए तो यह खता दो लोग साथ खुलवाते है। इसके अलावा भारत में कौन व्यक्ति कितने Bank Account रख सकता है इसकी कोई भी सीमा फिक्स नहीं की गई है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के खाते ओपन करवा सकते हैं।
RBI ने नही लगे है कोई रोक
भारत में बैंक अकाउंट रखने के लिए कोई पाबन्दी नही लगायी गई है। आपनी जरूरतों के हिसाब से लोग 2, 3, 5 या जितने भी अकाउंट खुलवा सकते है। RBI ने बैंक कस्टमर्स (Bank Customers) पर ऐसी कोई लिमिट नहीं रखी है.
अगर आपका दुसरे बैंक में मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट (Multiple Savings Account) है तो भी घबराने की कोई बात नही है। बस आपको उसे बखूबी मैनेज करना होगा। साथ ही बैलेंस और अपडेट करने का ध्यान रखना होगा।