ICICI Bank, HDFC और SBI के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए RBI ने जारी क‍िया आदेश, जानें नया न‍ियम

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से KYC को लेकर एक बड़ा अपडेट (Update) सामने आया है।

दरअसल RBI की तरफ से कहा गया क‍ि यद‍ि आप एक बार पहले केवाईसी (KYC) करा चुके हैं तो आपको री-केवाईसी (Re-KYC) कराने के ल‍िए आपको फ‍िर से ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है।

ICICI Bank, HDFC और SBI के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए RBI ने जारी क‍िया आदेश, जानें नया न‍ियम - RBI issued order for crores of customers of ICICI Bank, HDFC and SBI, know the new rule

केंद्रीय बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि ऐसी स्‍थ‍िति में ग्राहक की तरफ से क‍िया गया सेल्‍फ ड‍िक्‍लेरेशन (Self Declaration) ही काफी होगा। और इसी तरह से खाताधारक का पता एवं अन्य जानकारी को भी अपडेट क‍िया जा सकता है।

ICICI Bank, HDFC और SBI के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए RBI ने जारी क‍िया आदेश, जानें नया न‍ियम - RBI issued order for crores of customers of ICICI Bank, HDFC and SBI, know the new rule

- Advertisement -
sikkim-ad

दो महीने के अंदर बैंक सत्यापन करेगा

आदेश में कहा गया क‍ि खाताधारक को इस स्‍थ‍ित‍ि में केवाईसी की सुव‍िधा ईमेल- आईडी (E-mail ID), रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर, ATM, डिजिटल चैनल के जर‍िये प्रदान करें।

RBI की तरफ से कहा गया क‍ि यद‍ि पते में बदलाव होता है तो ग्राहक किसी भी माध्‍यम से अपने अपडेट पते को बैंक के सामने प्रस्तुत कर सकता है। इसके दो महीने के अंदर बैंक की तरफ से घोषित पते का सत्यापन क‍िया जाएगा।

ICICI Bank, HDFC और SBI के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए RBI ने जारी क‍िया आदेश, जानें नया न‍ियम - RBI issued order for crores of customers of ICICI Bank, HDFC and SBI, know the new rule

इस परिस्थिति में जाना पड़ सकता है बैंक

र‍िजर्व बैंक ने आगे कहा क‍ि चूंकि बैंकों को टाइम टू टाइम अपने र‍िकॉर्ड को अप-टू-डेट करना जरूरी होता है। इसलिए कुछ मामलों में फ‍िर से KYC Process शुरू करना पड़ सकता है।

ऐसा केवल उन ही मामलों में होता है जहां दस्‍तावेजों की ल‍िस्‍ट उपलब्‍ध नहीं है या KYC के ल‍िए जरूरी कागजातों की वैधता खत्‍म हो गई है।

ICICI Bank, HDFC और SBI के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए RBI ने जारी क‍िया आदेश, जानें नया न‍ियम - RBI issued order for crores of customers of ICICI Bank, HDFC and SBI, know the new rule

इस तरह के मामलों में बैंक को ग्राहक की तरफ से पेश क‍िया गया KYC दस्‍तावेज प्राप्‍त करने की जरूरत होती है। तो ऐसी परिस्थितियों में खाताधारक को बैंक जाना होगा।

Share This Article