S&P Global Ratings: वैश्विक रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय GDP विकास दर अनुमान को 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। साथ ही कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।
रेटिंग एजेंसी की ओर से एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए कहा गया कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी है।
भारत की मजबूत विकास दर महंगाई में प्रबंधन में RBI की मदद करेगी। रिपोर्ट में बताया गया कि जुलाई के बजट में भारत सरकार की ओर से स्पष्ट हुआ हैं कि वह वित्तीय समेकन के लिए प्रतिबद्ध है।
महंगाई RBI के टारगेट 4 प्रतिशत के नीचे आ गई
साथ ही Infrastructure पर भी खर्च जारी रखा जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से पूंजीगत खर्च के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित हुआ। वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दिया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि महंगाई RBI के टारगेट 4 प्रतिशत के नीचे आ गई है। इसके बाद RBI द्वारा अक्टूबर में होने वाली MPC की बैठक में ब्याज दरों को कम किया जा सकता है।
हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी (Global Rating Agency) की ओर से 2024 के लिए चीन की विकास दर को 4.8 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया गया है।