RBI meeting begins: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक सोमवार से शुरू हो गई है। यह बैठक 7 से 9 अप्रैल तक चलेगी, और बुधवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक के फैसलों की घोषणा करेंगे। इसमें रेपो रेट पर निर्णय के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति पर अहम जानकारी साझा की जाएगी।
रेपो रेट में कटौती का अनुमान
SBI रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई इस बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। फरवरी 2026 से शुरू हुई रेट कट साइकिल में कुल 100 आधार अंकों की कमी की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी से मार्च 2026 के बीच रेपो रेट में 100 आधार अंकों की कटौती हो सकती है, जबकि ईबीएलआर में भी समान कटौती और एमसीएलआर में 60 आधार अंकों की कमी संभव है।
महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.8 प्रतिशत रह सकती है, जबकि पूरे साल की औसत महंगाई दर 4.6 प्रतिशत अनुमानित है। वित्त वर्ष 2026 में औसत खुदरा महंगाई दर 3.9 से 4.0 प्रतिशत और मुख्य महंगाई दर 4.2 से 4.3 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। सितंबर/अक्टूबर तक हेडलाइन महंगाई नीचे रहेगी, लेकिन उसके बाद इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।
SBI रिसर्च ने चेतावनी दी कि अमेरिका द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत में डंपिंग का खतरा बढ़ सकता है, जिससे महंगाई पर असर पड़ सकता है। इसके बावजूद, वित्त वर्ष 2026 में तरलता अधिशेष रहने की उम्मीद है। इसे ओएमओ खरीद, RBI का डिविडेंड ट्रांसफर और 25-30 अरब डॉलर का बैलेंस ऑफ पेमेंट (बीओपी) सरप्लस जैसे कारक समर्थन देंगे।