Threatening E-mail to RBI Office : मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए एक E-mail किया गया है। यह धमकी भरा E-mail भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है।
क्या है अपराधियों की मांग?
इस धमकी भरे E-mail में मुंबई में कुल 11 जगह बम रखे जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है।
पुलिस का कहना है कि ईमेल में RBI कार्यालय, HDFC बैंक और ICICI बैंक में बम रखे जाने की धमकी दी गई है। E-mail के माध्यम से RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के इस्तीफे की मांग की गई है।
क्या लिखा था ईमेल में?
इस धमकी भरे E-mail में मुंबई में 11 जगह बम रखे होने की बात कही गई है। E-mail में कहा गया कि यह धमाकी मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे होने वाला है।
इसके बाद मचे हड़कंप में पुलिस ने सभी जगह जांच की लेकिन कुछ संदेहास्पद नहीं मिला। इस संबंध में मुंबई की MRA Marg Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।