मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बुधवार को यस बैंक (Yes Bank) को बड़ा झटका दिया।
सूत्रों के मुताबिक RBI ने जेसी फ्लावर्स Yes Bank ARC के CEO के रूप में आकाश सूरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया।
आकाश सूरी जेसी Flowers Arc के सीईओ नियुक्त होने से पहले यस बैंक के परिसंपत्ति पुनर्निर्माण व्यवसाय के समूह अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रमुख थे।
बैंक ने 48,000 करोड़ रुपए के स्ट्रेस्ड लोन को ARC में ट्रांसफर किया
जुलाई 2022 में यस बैंक (Yes Bank) ने न्यूयॉर्क स्थित जेसी फ्लावर्स के साथ समझौता किया था।
इसके जरिए ARC (संपत्ति पुनर्निर्माण) का गठन करके पहचाने गए स्ट्रेस्ड लोन (Stressed Loan) की बिक्री किए जाने पर सहमति बनी थी।
पिछले साल दिसंबर में यस बैंक ने 48,000 करोड़ रुपए के स्ट्रेस्ड लोन को ARC में ट्रांसफर किया था।
बैंक ने 23 प्रतिशत की वसूली की
बैड लोन (Bad Loan) का ट्रांसफर 15:85 के अनुपात में किया गया था।
जिसका मतलब है कि बैंक को ARC से ऋण मूल्य (Loan Value) का 15 प्रतिशत भुगतान अग्रिम और शेष 85 प्रतिशत प्रतिभूतियों के रूप में होगा।
जेसी फ्लावर्स ने बैंक से वादा किया है कि स्ट्रेस्ड लोन (Stressed Loan) के पूरे पूल के लिए 11,183 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा।
जिसके परिणामस्वरूप बैंक ने 23 प्रतिशत की वसूली की है।