RBI New Update: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 2,000 रुपये के नोटों (2,000 Rupee Notes) की बदली की आखिरी तिथि 30 सितंबर तक दी थी। लेकिन केंद्रीय बैंक (Central bank) ने इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया है।
2,000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे
RBI के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर रहेंगे। अगर किसी व्यक्ति के पास उन 2000 रुपये के नोट है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
वो आसानी से अपने नजदीकी बैंक या फिर RBI के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इन्हें बदलवा सकते हैं। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि चलन से बाहर किए गए इन नोटों को अब 7 अक्टूबर 2023 तक बैंकों में जमा कराया जा सकता है और अन्य नोटों के साथ बदला जा सकता है।
7 अक्टूबर है नई डेडलाइन
केंद्रीय बैंक (Central bank) ने अपने सर्कुलर में कहा है कि नई तय की गई 7 अक्टूबर की Deadline तक भी अगर 2000 रुपये के नोटों को नहीं बदला जाता है यानी इसके बाद भी अगर किसी के पास 2000 का नोट रह जाता है, तो आप उसे ना तो बैंक में जमा कर सकेंगे और ना ही बदल सकेंगे।
लेकिन, इस मामले में भी राहत देते हुए कहा गया है कि 7 अक्टूबर के बाद नोटों को RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से बदला जा सकेगा। एक बार में 20,000 से ज़्यादा के नोट नहीं बदले जा सकते हैं।
19 मई को की गई थी नोट बंदी की घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बीते 19 मई 2023 को देश में सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान करते हुए इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था।
बाजार में मौजूद इन नोटों की वापसी की सुविधा देते हुए आरबीआई ने बैंकों और केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से लौटाने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी।
जब केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, तब डाटा पेश करते हुए बताया था कि 31 मार्च 2023 तक RBI के मुताबिक 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट सर्कुलेशन (Note Circulation) में थे।
96% नोटों की हो चुकी वापसी
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से सितंबर की शुरुआत में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2,000 रुपये के नोटों में से 93 फीसदी RBI के पास वापस आ चुके थे। वहीं मार्केट में सितंबर की शुरुआत तक करीब 24,000 करोड़ रुपये के नोट मौजूद थे। अब ये आकंड़ा सितंबर महीने में बढ़ गया है।
RBI द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों को देखें, तो 31 मार्च को सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2,000 रुपये के नोटों में से 96 फीसदी नोट बैंकों और क्षेत्रीय कार्यालयों (Note Banks and Regional Offices) के जरिए वापस आ चुके हैं।
केंद्रीय बैंक (Central Bank) के मुताबिक, 29 सितंबर 2023 तक 3.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस आ चुके थे और अब 0.14 लाख करोड़ रुपये के नोट बाजार में बचे हुए हैं।