रांची: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) रांची क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी महाप्रबंधक संजीव दयाल ने बताया है कि बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह 08 से 12 फरवरी तक चलेगा। संजीव दयाल सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में यह अभियान चलेगा। साक्षरता सप्ताह के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर बैंक किसी को लोन देता है तो वह लोन का पैसा किसी डिपॉजिटर का रहता है। इसलिए जो लोन लेते हैं, वह लोग समय पर ईएमआई चुकाएं। ताकि दूसरे ग्राहकों को लोन लेने में सुविधा हो।
उन्होंने बताया कि साक्षरता सप्ताह के माध्यम से ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में भी बताया जाएगा। सही जानकारी नहीं होने की वजह से इसका लाभ किसान नहीं ले पा रहे हैं।
साक्षरता सप्ताह के माध्यम से ऐसे किसानों को जागरूक किया जाएगा।
इसके अलावा कई योजनाओं के बारे में भी ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी।
प्रेस वार्ता में वित्तीय साक्षरता सप्ताह को लेकर पांच बुकलेट का भी लोकार्पण किया गया। प्रेसवार्ता में नीतीश गोयल, संजय कुमार, एके पाटिल आदि उपस्थित थे।