लालू यादव के दांत की पूरी हुई RCT ट्रीटमेंट

Central Desk

रांची: चारा घोटाला मामले सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है।

लालू के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स मेडिकल बोर्ड की टीम की ओर से उनका इलाज किया जा रहा है।

सोमवार को लालू के दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) की दूसरी सिटिंग पूरी की गयी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी थी।

बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन की ओर से सुबह से ही रिम्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। रिम्स के एंबुलेंस से लालू को दंत चिकित्सा विभाग ले जाया गया, जहां आरसीटी की प्रक्रिया पूरी की गयी।

दांत दर्द से राहत मिलते ही लालू ने चिकित्सकों से कहा कि अब ठीक लग रहल बा।लालू के इलाज में डेंटल विभाग के चिकित्सक डॉ अजय शाही और डॉ बूटा वेंकटेश मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को भी लालू की आरसीटी की पहली सिटिंग की गयी थी। डेंटल विभाग के डॉक्टरों ने तीन दिन के बाद फिर बुलाया था।

उनके दाहिने हिस्से के मोलर टीथ (चह) का आरसीटी किया गया। इसके बाद लालू के दांत को सड़न से बचाया गया है।

अब अगले सप्ताह दांत में कैप लगाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बाएं हिस्से के तीन निचले दांत की मापी भी ली गयी है।

लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि यदि वो चाहेंगे तो दांत लगवा सकते हैं। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें डाइटिशियन के द्वारा बताया गया भोजन लेना है। सख्त चीज खाने की मनाही है।