पढ़िए एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

News Aroma Media
2 Min Read

Funny Jokes! : हंसते-मुस्कराते (Laughing and Smiling) रहना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। व्यक्ति जब तनाव से दूर होता है तो मानसिक बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं।

हंसते-मुस्कराते रहने के लिए मजेदार जोक्स (Funny Jokes) पढ़ना काफी अच्छा होता है। तो आज हम आपको एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुला सुनाने जा रहे हैं।

पढ़िए एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट-Read more than one funny jokes, you will be drooling after reading

पत्नी – मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?

पति – बहुत ज्यादा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पत्नी – फिर भी बताओ कितनी?

पति – इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।

………

पढ़िए एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट-Read more than one funny jokes, you will be drooling after reading

मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था।

टीटू – अरे ! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना…

डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना!

………..

पढ़िए एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट-Read more than one funny jokes, you will be drooling after reading

डाकू – हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं सचिन- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।

…………..

पढ़िए एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट-Read more than one funny jokes, you will be drooling after reading

चिंकू- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे।

उन दोनों में प्यार हो गया। फिर भी उनकी शादी नहीं हुई।

शीटू- क्यों नहीं हुई शादी ?

चिंकू- क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है।

…………..

पढ़िए एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट-Read more than one funny jokes, you will be drooling after reading

पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा।

बेटी (फोन उठाकर ) – पापा घर पर ही हैं।

पापा- अरे, मैंने तो कहा था कि मना कर देना।

पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं।

बेटी- अरे फोन मेरे लिए था। पापा बेहोश।

TAGGED:
Share This Article