रियलमी 7 5जी 19 नवम्बर को लॉन्च होगा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: रियलमी ने कन्फर्म किया है कि वह 19 नवम्बर को रियलमी 7 5जी फोन के लॉन्च के लिए इवेंट आयोजित कर रहा है।

रियलमी यूके ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी पुष्टि की।

इस स्मार्टफोन का लॉन्च ब्रिटिश समय अनुसार सुबह 10 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगा और यह एक वर्चुअल इवेंट होगा।

रियलमी ने अपने ट्वीट के साथ रियलमी 7 5जी का एक फोटो भी शेयर किया है, जो यह पुष्टि करता है कि यह फोन पंचहोल डिस्प्ले वाला होगा और इसमें साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा।

अभी रियलमी 7 सीरीज के तहत तीन फोन बाजार में हैं। ये फोन रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7आई हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article