उम्र बढ़ने पर एहसास हुआ कि मैं कितनी अच्छी हूं : डेमी लोवाटो

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: जानी-मानी गायिका डेमी लोवाटो ने कहा है कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, वैसे-वैसे उन्हें यह एहसास होने लगा कि वह कितनी खूबसूरत हैं।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लोवाटो ने ग्लेमर मैगजीन को बताया कि जब मैं अपने बालों को कलर करती हूं तो मेरे फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

अगर वे इसे पसंद नहीं करते हैं तो भी मुझे उनकी प्रतिक्रिया से पता चल जाता है।

उन्होंने अतीत की यादों को ताजा करते हुए कहा कि 2014 में जब मैंने अपने बालों को पिंक कलर से रंगा और अपना आधा सिर मुंडवा लिया तो लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया ने मुझे बेहद दुखी कर दिया।

उन्होंने कहा कि इससे मेरे मन में एक डर पैदा हो गया कि मैं आखिर कौन हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोवाटो ने कहा कि मेरे बाल कटवाने के बाद जो प्रतिक्रियाएं मिलीं, उससे विषम-लैंगिकता के भाव स्पष्ट झलक रहे थे जो मुझे लंब समय तक द्रवित करते रहे।

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं बड़ी होने लगी, तो मुझे एहसास होने लगा कि मैं वास्तव में कितनी सुंदर हूं।

Share This Article