Realme Buds T110 Launching Date : Realme 15 अप्रैल को भारतीय मार्केट (Indian Market) में Realme Buds T110 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन लॉन्च (Launch ) करने वाली है।
Realme ने बताया कि Earphones को देश में Realme P1 5G सीरीज के स्मार्टफोन (Smartphone) के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme Buds T110 में 10mm Dynamic Driver हैं और कॉल नॉइज कैंसिलेशन (Call Noise Cancellation) के लिए AI-आधारित एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलिंग (ENC) फीचर है।
ऐसा कहा जा रहा है कि ये कुल 38 घंटे तक का प्लेबैक टाइम (Playback Time) देंगे। बताते चलें Realme Buds T110 को इस हफ्ते की शुरुआत में Realme GT Neo 6 SE के साथ चीन में लॉन्च किया गया था।
Realme ने शुक्रवार को X के जरिए भारत में Realme Buds T110 के आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा की। TWS ईयरफोन भारत में 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाले हैं। टीजर (Teaser) में ईयरबड्स के लिए हरे रंग का ऑप्शन और स्टेम के साथ in-ear Design का हिंट दिया गया है।
ईयरफोन को Realme P1 5G सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme अपनी इंडिया वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज के जरिए प्रोडक्ट्स के आने की जानकारी दे रहा है।
प्रत्येक Earbud में ऑन-ईयर टच कंट्रोल्स (On-Air Touch Controls) की सुविधा है और इसे Realme Link ऐप का उपयोग करके कस्टमाइज किया जा सकता है।
Realme Buds T110 Bluetooth 5.4 सपोर्ट से लैस आता है। कहा जाता है कि Earbuds सात घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल मिलाकर 38 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा किया जाता है।