शानदार बजट Smartphone के तौर पर Realme C25Y लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: वैश्विक स्मार्टफोन Smartphone निर्माता रियलमी ने बजट सेगमेंट में अधिक विकल्प पेश करने के लिए सी-सीरीज का एक नया फोन पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 10,999 रुपये है।

रियलमी सी25वाई दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है -इसमें 4जीबी प्लस 64जीबी की कीमत 10,999 रुपये और 4जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 11,999 रुपये है।

इस स्मार्टफोन Smartphone को दो कलर ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे में पेश किया गया है। सी25वाई स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। इसमें वाटर-ड्रॉप नॉच है।

स्मार्टफोन Smartphone ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पैक करता है जिसमें 50एमपी का कैमरा है। और 2एमपी मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया हैं। सेल्फी के लिए 8एमपी का सेल्फी कैमरा है।

स्मार्टफोन Smartphone यूनिसकोटी610 एक ऑक्टा-कोर सीपीयू प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है, साथ ही यह 18वॉट क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है।

स्ट्रीमिंग कंटेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए स्मार्टफोन Smartphone की तलाश में हैं तो रियलमी सी25वाई एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

स्मार्टफोन Smartphone एक ही प्राइस सेगमेंट में पोको और रेडमी के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देता है।

Share This Article