Realme C67 5G: भारत में Realme का नया स्मार्टफ़ोन Realme C67 5G लांच हो गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर (Battery and Fast Charger) के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि यह अपने Segment का सबसे स्लिम फोन है। इस हैंडसेट में 5G सपोर्ट के अलावा कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। इसमें 50MP AI रियर कैमरा है।
Realme C67 5G की कीमत
Realme C67 5G को ऑफिशियल वेबसाइट पर 13,999 रुपये में लिस्टेड किया है, यहां 2 हजार रुपये का Discount मिलेगा। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है।
Discount के बाद फोन की कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी। 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये है और 6GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये खर्च करने होंगे।
Realme C67 5G के फीचर्स
Realme C67 5G में 6.72Inch का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz Refresh Rate मिलेगा। इसमें 680 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
91.40 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो (Screen to Body Ratio) दिया है।
प्रोसेसर और रैम
Realme के इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट यूज किया है और ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G57 MC2 GPU दिया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
शुरुआती वेरिएंट में 4GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा सेटअप
Realme C67 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का Primary Camera दिया है, जो f/1.8 Aperture के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2MP Portrait लेंस है।
8MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो चैट (Selfie and Video Chat) के काम आता है। Realme के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W fast चार्जर के साथ आता है। यह फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 custom skin पर काम करेगा।
कब होगी सेल की शुरुवात
इसकी पहली सेल 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्टोर से होगी, वहीं ऑनलाइन स्टोर जैसे Flipkart और Realme India वेबसाइट पर इसकी Sale 20 दिसंबर से शुरू हो गई है।