Realme GT 5 Pro दमदार चार्जिंग स्पीड और बेमिसाल कैमरा-प्रोसेसर के साथ हुआ लांच

अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इस डिवाइस में 16 GB तक रैम और 100 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसी खूबियां मिलती हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Realme GT 5 Pro Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने Realme GT 5 Pro लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर्स को देखने से एक बात तो साफ है कि Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 12 को कांटे की टक्कर देगा।

अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी (Qualcomm Company) का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इस डिवाइस में 16 GB तक RAM और 100 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसी खूबियां मिलती हैं।

Realme GT 5 Pro दमदार चार्जिंग स्पीड और बेमिसाल कैमरा-प्रोसेसर के साथ हुआ लांच - Realme GT 5 Pro launched with powerful charging speed and unmatched camera-processor

Realme GT 5 Pro की कीमत

इस डिवाइस की कीमत 3399 चीनी युआन (लगभग 39,800 रुपये) से शुरू होती है, ये दाम फोन के 12 GB रैम/256 GB स्टोरेज वेरिएंट का है।

इस फोन के 16 GB/512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 46,800 रुपये) और 16 GB रैम/1 टीबी वेरिएंट का दाम 4299 चीनी युआन (लगभग 50,400 रुपये) है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Realme GT 5 Pro दमदार चार्जिंग स्पीड और बेमिसाल कैमरा-प्रोसेसर के साथ हुआ लांच - Realme GT 5 Pro launched with powerful charging speed and unmatched camera-processor

Realme GT 5 Pro के फीचर्स

1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले (1.5K Curved AMOLED Display) और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 750 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

फोन के पिछले हिस्स में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-T808 कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल Omnivision OV0810 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (Ultra-Wide Angle Lens) दिया गया है।

Realme GT 5 Pro दमदार चार्जिंग स्पीड और बेमिसाल कैमरा-प्रोसेसर के साथ हुआ लांच - Realme GT 5 Pro launched with powerful charging speed and unmatched camera-processor

फोन के फ्रंट में Selfie and Video Calling के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फ्लैगशिप फोन में 100 Wat Fast Charge सपोर्ट के साथ 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट भी करती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में In-display Fingerprint Sensor, Hi-Res audio, NFC support, IP64 rating and 3VC Iceberg कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।

Share This Article