Realme 10T 5G : कई शानदार स्मार्टफोन (Smart Phone) कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाने वाली कंपनी Realme ने Realme 10T 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड (Thailand) में लॉन्च (Launch) कर दिया है।
इस फोन को कंपनी ने 2 वेरिएंट (Variant) के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में बीते साल Launch किए गए Realme 9i 5G के रिब्रांडेड वर्जन (Rebranded Version) के तौर पर पेश किया गया है। आइए जानते हैं Realme 10T 5G स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Specification)।
जानिए कीमत
Realme 10T 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 6,999 (लगभग 16,818 रुपये) और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 8,999 (लगभग 21,624 रुपये) है।
वहीं अगर कलर ऑप्शन (Color Options) की बात करें तो यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक (Electric Black) और डेश ब्लू ऑप्शन (Dash Blue Option) में आता है।
Realme 10T 5G का कैमरा है बेहद ही शानदार
Realme 10T 5G में 6.6 इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz, ब्राइटनेस 400 निट्स तक और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 Megapixel का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।
वहीं इसमें सेल्फी (Selfie) और वीडियो कॉल्स (Video Calls) के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी (Security) के लिए इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर (Side Facing Fingerprint Sensor) दिया गया है।
शानदार स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Dimensity 810 SoC के साथ आता है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD Card) द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई, जिसे 18W चार्जिंग (Charging) से सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ड्यूल सिम (Dual Sim), 5G, WIFI, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB -C पोर्ट (USB-C port) और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Realme 10T 5G की लंबाई 164.4mm, चौड़ाई 75.1mm, मोटाई 8.1mm और वजन 187 ग्राम है।