नई दिल्ली: Realme ने अपना नया Smartphone GT Neo 3 लांच कर दिया है। जानकारी के अनुसार Realme ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लांच किया है।
गेम के शौकीनों के लिए Realme GT Neo 3 में कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें X-एक्सिस लीनियर मोटर के साथ 4D Game Vibration भी मिलता है। इसके स्पीकर्स में Dolby Atmos का सपोर्ट भी है। फोन का वजन 188g है।
बात करें फ़ोन की और खासियत की तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन अलग-अलग बैटरी कैपिसिटी के साथ दो वेरिएंट्स में आता है।
जिनमें, एक में 4500 एमएएच (MHA) बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग मिलती है और दूसरे वेरिएंट में 5000 एमएएच बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है।
इसके खास फीचर्स में स्पीकर्स के अंदर डॉल्बी सपोर्ट और 150 वाट अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। फोन में ‘डायमंड आईस कोर कूलिंग प्लस’ नाम का एक फीचर है जो फोन को गर्म होने से बचाता है।
जानें Realme GT Neo 3 के दाम
Realme GT Neo 3 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) है।
इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,299 (लगभग 27,500 रुपये) में आता है। जबकि टॉप एंड वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 2,599 (लगभग 31,200 रुपये) में पेश किया गया है।
इसका 150W वेरिएंट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) में आता है जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,799 (लगभग 33,600 रुपये) में आता है।
इसके कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन साइक्लोनस ब्लैक, सिल्वरस्टोन और ली मेन्स कलर में आता है। 30 मार्च से इन सभी वेरिएंट्स की सेल चीन में शुरू हो जाएगी। दूसरी मार्केट्स में फोन कब उपलब्ध होगा, अभी इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
Realme GT Neo 2 चीन में पिछले साल 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसमें इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है।
पढ़ें Realme GT Neo 3 स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Neo 3 एक डुअल (नैनो) सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। फोन में 6.7 इंच 2K डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
डिस्प्ले में 1000 हर्ट्ज का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। साथ में एचडीआर 10 प्लस और डीसी डिमिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 5G SoC दिया गया है जिसे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा है जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी है।
सेकेंडरी सेंसर 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा एक मैक्रो शूटर भी फोन में है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
150W UltraDart Charging वाले वेरिएंट में 4,500mAh की बैटरी है जबकि 80W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा है कि 150W फास्ट चार्जिंग के साथ यह केवल 5 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। जबकि 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फोन 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।