Realme P1 Series Smartphone Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपनी नई मोबाइल सीरीज Realme P1 को Launch कर दिया है।
इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो हैंडसेट Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G पेश किया है। इन स्मार्टफोन में दमदार Camera Setup, Powerful Processor और कई शानदार Latest Features देखने को मिलेंगे।
Realme P1 5G की सेल शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल है। यहां मैक्सिमम 2 हजार रुपये का ऑफर मिल रहा है।
वहीं Realme P1 Pro 5G की पहली सेल 22 अप्रैल को शाम 6 बजे से होगी। Realme P1 Pro पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर्स मिल रहा है, जिसके लिए आपके पास SBI, ICICI और HDFC Bank के कार्ड चाहिए।
Realme P1 और Realme P1 Pro को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। Realme P1 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। वहीं Realme P1 Pro की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है।
Realme P1 series में क्या खास?
Realme P1 Series Rainwater Touch Support के साथ आता है। जैसा की नाम से ही पता चलता है कि गीले हाथ होने के बावजूद मोबाइल का टच सपोर्ट करेगा।
Realme P1 5G में Mini Capsule 2.0 का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजहसे यूजर्स को बेहतर Animation Design मिलेगा। इसमें 7 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है।
Realme P1 5G के शानदार स्पेसिफिकेशन
Realme P1 5G में 6।67-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 2000 Nits की पीक Brightness मिलती है।
इसमें TUV Rheinland certification और Rainwater Touch support दिया है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7050 का इस्तेमाल किया है, जो Mali-G68 MC4 GPU के साथ आता है।
Realme P1 5G का कैमरा सेटअप
Realme P1 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony LYT600 सेंसर दिया है, जो f/1।8 Aperture के साथ दिया है। इसमें Secondary Camera Sensor 2MP B&W सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है।
Realme P1 Pro 5G के शानदार स्पेसिफिकेशन
Realme P1 Pro 5G में 6।67-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट्स दिया है। इसमें 2000 nits की Brightness मिलेगी। इसमें कर्व्ड पैनल है, जो Realme P1 में नहीं है।
इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ Adreno GPU दिया है। इसके साथ 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 3।1 स्टोरेज दी है।