भारत में जल्द एंट्री करेगा Realme Q2

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी द्वारा रियलमी क्यू2 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी क्यू2 को चीन में रियलमी क्यू2 प्रो के साथ अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

ब्रिटेन में फोन को रियलमी 7 5जी नाम से पेश किया गया था। हालांकि, रियलमी ने अभी लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

लेकिन फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि रियलमी क्यू2 जल्द भारत में एंट्री कर सकता है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में नए रियलमी फोन को बीआईएस लिस्टिंग पर मॉडल नंबर आरएमएक्स 2117 के साथ देखा जा सकता है।

यह मॉडल नंबर रियलमी क्यू2 से जुड़ा है। शर्मा ने कहा कि लिस्टिंग से पता चलता है कि रियलमी क्यू2 जल्द भारत में लॉन्च होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 162.2×75.1×9.1 मिलीमीटर और वजन 194 ग्राम है। बात करें कैमरे की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

रियलमी क्यू2 में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

रियलमी क्यू2 में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।

रियलमी क्यू2 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,299 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,399 चीनी युआन (करीब 15,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

भारत में भी फोन को इसी दाम के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ड्यूल-सिम वाला रियलमी क्यू2 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है।

फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट व 6 जीबी तक रैम है।

हैंडसेट में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Share This Article