साहेबगंज: बोरियो में रेबिका हत्याकांड (Rebecca Massacre) में गिरफ्तार आरोपी दिलदार अंसारी (Dildar Ansari) की मां मरियम निसा को SIT ने रिमांड पर लिया है। SIT ने बस स्टैंड किरानी मोईनुल हक मोमिन को भी रिमांड पर लिया है।
गुरुवार को बोरियो इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने मरियम निसा और मोईनुल हक मोमिन से थाना में घंटों पूछताछ की, जिसके बाद मोईनुल हक की बेटी को भी घर से बुलाया गया और तीनों से कई अहम सवाल किये गये। इन तीनों से पूछताछ के बाद मिले सुराग पर पुलिस ने छापामारी (Raid) तेज कर दी है।
हत्या से पहले किया था शराब का सेवन
पुलिस को पता चला है कि रेबिका का शव (Dead Body) बरामद होने के दिन शाम तीन बजे तक मुख्य आरोपी मोईनुल अंसारी (मरियम निसा का भाई) बोरियो में मौजूद था।
बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि रेबिका की हत्या से पहले मोईनुल हक मोमिन और मोईनुल अंसारी ने शराब पी थी।
इसके बाद दोनों ने रेबिका को जिंदा काट डाला। रेबिका की हत्या के बाद मरियम निसा वहां से घर चली गयी। बताया जा रहा है कि मरियम ने रेबिका की लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों को 20 हजार रुपये एडवांस में दिये थे।
हत्याकांड की मास्टरमाइंड दिलदार (Mastermind Dildar) की मां मरियम को ही माना जा रहा है। उसी के इशारे पर इन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
खुलेंगे अभी कई राज
जानकारी के मुताबिक, SIT ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी। पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में कई महत्वपूर्ण राज अभी सामने आने बाकी हैं।
पुलिस ने सबसे पहले बस स्टैंड किरानी मोईनुल हक (Moinul Haq) को कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए बुधवार को रिमांड पर लिया। इसके साथ दिलदार की मां को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया।
पुलिस को बरगलाने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में मरियम निसा और मोईनुल हक ने हत्याकांड में संलिप्तता से इनकार किया और पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया।
पुलिस ने मोईनुल के घर से रेबिका की चप्पल, खून लगे कपड़े और अन्य चीजें बरामद होने की बात बतायी, तो वे दोनों टूट गये।
लंबी पूछताछ हुई
उधर, गुरुवार को महिला दारोगा सुषमा कुमारी स्टैंड किरानी मोईनुल हक की बेटी को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयीं। पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की।
पुलिस (Police) ने दिलदार के मामा मोईनुल अंसारी और उसके पिता के बीच के संबंध के बारे में पूछा। वे दोनों किनसे मिलते-जुलते थे, उसके कौन-कौन सहयोगी हैं, कौन-कौन उसके पिता से मिलने घर आते थे आदि सवाल उससे किये गये।