खूंटी: जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर (Civil Court Complex) में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 8398 मामलों का निस्तारण किया गया।
साथ ही पांच करोड़, 16 लाख, 80 हजार 805 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। लोक अदालत में विभिन्न न्यायालय (Various Courts) में लंबित दो सौ वादों का निष्पादन किया गया।
इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश (Satya Prakash) ने दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए सात बैंच का गठन किया गया। प्रथम बैंच में अपर जिला जज प्रथम संजय कुमार, अधिवक्ता मिलन कुमार दास और राजेश कुमार थे।
दूसरे बैंच में सुरेश कुमार राय शामिल
दूसरे बैंच में जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, अधिवक्ता ममता सिंह और प्रेम प्रकाश होरो तथा तृतीय बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, अधिवक्ता कविता कुमारी और मदन मोहन राम और चौथे बैंच में एसडीजेएम दिनेश बाउरी, अधिवक्ता आशीष कुमार और अनिमा तिर्की, पांचवें बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और करम सिंह प्रमाणिक, छठे बेंच बैंच में स्थायी लोक अदालत की सदस्य मधु कुमारी रजक, और दीपक कुमार विद्यार्थी अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर और सातवें बैंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय शामिल थे।
बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए
लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय (Civil and Criminal Courts) के सभी सुलहनीय प्रकृति के मामले, बैंक ऋण, मोटरयान दुर्घटना, नगर पंचायत परिवहन विभाग वन विभाग और उत्पाद विभाग के मामले बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार (Manoranjan Kumar) ने दी।