30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में कौन सी कंपनी है सबसे बेस्ट

News Aroma Media
1 Min Read

30 Days Recharge Plan: सभी कंपनियों के 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) देती है। चलिए जानते है कौन सी कंपनी सबसे बेहतर है।

30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में कौन सी कंपनी है सबसे बेस्ट - Which company is best in 30 day recharge plan?

Airtel रिचार्ज प्लान

Airtel के 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो यहां दो रिचार्ज प्लान- 296 रुपये और 359 रुपये वाले प्लान आते हैं।

30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में कौन सी कंपनी है सबसे बेस्ट - Which company is best in 30 day recharge plan?

Airtel के 296 रुपये वाले प्लान में 25 GB डाटा, Unlimited calling और 359 रुपये वाले प्लान में डेली 2 GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Vodafone-Idea

Vi के 30 दिन वाले प्लान की बात करें तो इसमें 601 रुपये में डेली 3 GB डाटा (अतिरिक्त 16 GB ), Unlimited calling  और Free OTT  जैसे फायदे मिलते हैं।

30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में कौन सी कंपनी है सबसे बेस्ट - Which company is best in 30 day recharge plan?

Jio

Jio के पास भी 30 दिन Validity वाले दो रिचार्ज प्लान हैं। पहले Plan की कीमत 259 रुपये और दूसरे प्लान की कीमत 349 रुपये है।

30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में कौन सी कंपनी है सबसे बेस्ट - Which company is best in 30 day recharge plan?

Jio के 259 रुपये वाले प्लान में 1.5 GB/दिन और 349 रुपये वाले प्लान में 2.5 GB/दिन मिलता है। दोनों प्लान में Unlimited calling और SMS की सुविधा है।

Share This Article