Ayushman Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी संसदीय समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि योजना की मौजूदा उम्र सीमा 70 साल से घटाकर 60 साल कर दी जाए और मुफ्त इलाज की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी जाए। समिति का कहना है कि इस बदलाव से बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेंगे।
स्वास्थ्य समिति की अहम सिफारिशें
राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने केंद्र सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में जोर दिया है कि 60 वर्ष की आयु के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, बढ़ती महंगाई और मेडिकल खर्च को देखते हुए बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की जरूरत है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है, तो देशभर के करोड़ों बुजुर्गों को सीधा फायदा होगा।
देशभर में लागू है योजना, कुछ राज्य कर रहे हैं विरोध
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) फिलहाल देश के सबसे गरीब 40% लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है।
पिछले साल 11 सितंबर को सरकार ने इसका विस्तार करते हुए ‘AB-PMJAY वय वंदना योजना’ (AB-PMJAY Vaya Vandana Yojana) लागू की थी, जिसके तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के लगभग 6 करोड़ लोगों को योजना में जोड़ा गया। अब इस योजना का दायरा बढ़ाकर 60 साल तक करने पर विचार किया जा रहा है।
हालांकि, इस योजना को लेकर राजनीतिक मतभेद भी सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया और अपने राज्य स्तर पर अलग स्वास्थ्य योजनाएं चला रहे हैं।
बावजूद इसके, सरकार का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है और अब तक 5.5 करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।
जल्द हो सकता है फैसला
सरकार की ओर से इस रिपोर्ट पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है। अगर सिफारिशें स्वीकार की जाती हैं, तो देश के वरिष्ठ नागरिकों को इलाज के लिए अधिक वित्तीय सहायता मिल सकेगी और वे बिना आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।