दुमका में राष्ट्रीय लोक अदालत में 6.23 करोड़ से अधिक की हुई वसूली

News Alert

दुमका: राष्ट्रीय लोक अदालत (Dumka National Lok Adalat) में आपसी सुलह समझौता (Mutual Settlement Agreement) करा 4932 वादों का निपटारा करते हुए 6.23 करोड़ से अधिक की राशि की वसूली हुई।

शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज अनिल कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में लोक अदालत (Lok Adalat) आयोजित हुई।

40 वादों का निपटारा

प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि लोक अदालत में गठित 8 बेंचों में 4932 मामले का निष्पादन करते हुए 6,23,42,351 रुपये की राशि की समझौता हुई।

बेंच एक में फैमिली जज संजय कुमार सिंह, सीनियर सिविल जज-5 अर्पणा कुमार एवं अधिवक्ता शर्मिला सिन्हा ने आपसी सुलह (Reconciliation) के आधार पर 40 वादों का निपटारा कराया।

बेंच दो में डीजे वन रमेश चंद्रा, जेएम वन शैलेंद्र कुमार नापति एवं अधिवक्ता ओमियों कुमार मांझी ने 131 वादों में निपटारा करते हुए 4,04,96,481 रुपये का समझौता कराया।

अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने 308 वादों का करवाया निपटारा

बेंच तीन में डीजे टू राकेश कुमार, सिविल जज-2 ऋत्विका सिंह एवं अधिवक्ता धर्मवीर मिश्रा ने 10 वादों में समझौता कराते हुए 72,25,000 रुपये का सुलह कराया।

बेंच चार में CJM धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीनियर सिविल जज-4 उत्तम सागर राणा एवं अधिवक्ता मो शमशाद अंसारी ने 105 वादों का निपटारा करते हुए 11,98,000 रुपये का समझौता करवाया।

बेंच पांच में ACJM एसपी ठाकुर, जेएम वन सार्थक शर्मा एवं अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने 308 वादों का निपटारा करते हुए 83,98,045 रुपये का सुलह हुआ।

बेंच जेएम वन विजय कुमार यादव, जेएम वन परिधि शर्मा एवं अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने 4149 रुपये का समझौता कराया।

बेंच छह में SDJM जितेंद्र कुमार राम, कार्यपालक पदाधिकारी नूपुर एवं अधिवक्ता सूर्य प्रकाश ने 188 वादों का निपटारा करते हुए 59,120 रुपये का सुलह कराया।

बेंच आठ में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष बी एन पांडेय, सदस्य नीलमणी मरांडी एवं चंदन बनर्जी ने एक मामले में सुलह (Conciliatio) कराते हुए 5,27,480 रुपये का समझौता कराया।