Israel Recruitment : भारत से विदेश जाकर काम करने में कुछ राज्य अपने Workers को इजराइल भेजने के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव चला रहे हैं।
कहां चल रहीं है Recruitement Drive
ये Recruitement Drive हरियाणा और यूपी में चल रहे हैं, लेकिन अब इसमें 5 और राज्य शामिल होना चाहते हैं। ये पांच राज्य में मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार और हिमाचल प्रदेश। युद्ध के बीच इजराइल में काम करने जाने के लिए यूपी और हरियाणा से अबतक 5 हजार से ज्यादा वर्कर्स का सलेक्शन किया जा चुका है।
भारत से बड़ी संख्या में कामगारों को इजराइल भेजने की कोशिश की जा रही है। इसकी वजह यह है कि उन्हें वहां पैसे ज्यादा मिल रहे हैं क्योंकि युद्ध की वजह से इजराइल में वर्कर्स की कमी हो गई है। इजराइल में काम करना चाहने वाले भारतीयों की एक बड़ी संख्या है। हालांकि एक तरफ यह कहकर इसकी आलोचना भी हो रही है कि वर्कर की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है।
भारत आएंगे इतने पैसे
हरियाणा में इसके लिए 16-20 जनवरी तक अभियान चलाया गया। यहां परीक्षा देने वाले 1370 उम्मीदवारों में से 530 को सलेक्ट किया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश में 7,182 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 5,087 को सलेक्ट किया गया
इस तरह UP और हरियाणा से कुल 5 हजार 600 उम्मीदवारों को Select किया जा चुका है। NSDC के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगर 5 हजार वर्कर इजराइल में 5 साल तक काम करेंगे तो भारत को 5 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
Israel में वर्कर्स की कमी
इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी चल रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों के वर्क Permit रद्द कर दिए गए हैं।
बड़ी संख्या में Palestein के वर्कर इजराइल के निर्माण उद्योग में काम करते थे। लेकिन युद्ध की वजह से अब वे इजराइल काम करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं।
ऐसे में इजराइल चाहता है कि उसके दूसरे मित्र देशों से वर्कर वहां आएं।
क्या होगा Israel में वेतन
इस समय इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय कामगार हैं। हरियाणा और यूपी द्वारा चलाई जा रही Recruitement Drive में दूसरे राज्यों से भी कामगार आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन कामगारों को इजराइल में औसत मासिक वेतन एक लाख 40 हजार रुपये मिल रहा है।
इसके साथ ही Health Insurance, खाना और रहने के लिए आवास की भी सुविधा मिल रही है।