बैंक ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती, 4 मार्च तक करें आवेदन

Digital Desk
2 Min Read
#BOI Security Officer Vacancy 2025

BOI Security Officer Vacancy 2025 : बैंक ऑफ इंडिया ने मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड/स्केल-II में सिक्योरिटी ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 है। चयनित अभ्यर्थियों को देशभर में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

योग्यता एवं अनुभव

इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, सेना, नौसेना, वायुसेना, पुलिस या अर्धसैनिक बल में कम से कम पांच वर्ष तक अधिकारी के रूप में सेवा देने का अनुभव अनिवार्य है।

वेतनमान एवं आयु सीमा

चयनित उम्मीदवारों को ₹64,820 – ₹93,960 प्रति माह वेतन मिलेगा। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार/ग्रुप डिस्कशन और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ₹175 शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।

Share This Article