Constable Recruitment : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत कांस्टेबल पदों (Constable Recruitment ) पर 133 भर्तियां निकाली हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
ITBP की इस भर्ती के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके एथलीट, तैराक और शूटिंग खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन के लिए ITBP की आधिकारिक Website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
सामान्य, OBC और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और चिकित्सा जांच के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
recruitment.itbpolice.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
“New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।