Fisheries Extension Officer Recruitment : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी एवं सहायक अनुसंधान अधिकारी के 81 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी (Vaccancy) निकाली गई है।
इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc. wb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से डिग्री प्राप्त होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को बंगाली (Bengali)/ नेपाली (Nepali) पढ़ने- लिखने, मत्स्य पालन एवं बंदरगाह से संबंधित ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 39 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट और Motor Mechanism Test में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का Probation Period होगा।
कैसे करें आवेदन
० इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
० अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना है।
० रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
० अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक Printout निकालकर सुरक्षित अवश्य रख लें।